Class 9 Geography Chapter 3 Notes DRAINAGE
CBSE Class 9 Geography Chapter 3 Notes DRAINAGE in this step-by-step answer guide. In some of State Boards and CBSE schools, students are taught thru NCERT books. As the chapter comes to an end, students are requested few questions in an exercising to evaluate their expertise of the chapter. Students regularly want guidance managing those NCERT Class 9 Geography Chapter 3 Notes DRAINAGE. It’s most effective natural to get stuck withinside the exercises while solving them so that you can assist students score higher marks, we’ve provided step by step NCERT answers for all exercises of Class nine Social Science DRAINAGE. so you can are looking for assist from them. Students should solve those exercises carefully as questions withinside the final exams are requested from those, so these exercises immediately have an impact on students’ final score. Find all NCERT Notes for Class nine Social Science DRAINAGE below and prepare in your tests easily
CHAPTER 3
DRAINAGE
The term drainage describes the river system of an area. The area drained by a single river system is called drainage basin. Any elevated area such as a mountain or upland separated two drainage basins. Such an upland is known as a water divide.
- The Himalayan rivers
- The Peninsular rivers.
Most of the Himalayan rivers are perennial. It means that they have water throughout the year. These rivers receive water from rain as well as from melted snow from the lofty mountains. The two major Himalayan rivers, the Indus and the Brahmaputra originate from the north of the mountain ranges.
The Himalayan rivers have long courses from their source to the sea. In the middle and the lower courses, these rivers form meanders oxbow lakes, and many other depositional features in their floodplains. They also have well-developed deltas.
A large number of the Peninsular Rivers are seasonal, as their flow is dependent on rainfall. The Peninsular river has shorter and shallower courses as compared to their Himalayan counterparts. However, some of them originate in the central highlands and flow towards the west.
Drainage Patterns
The dendritic pattern develops where the river channel follows the slope of the terrain. The stream with its tributaries resembles the branches of a tree, thus the name dendrite. A river joined by its tributaries, at approximately tight angles, develops a trellis pattern. A right angles, develops a trellis pattern. A trellis drainage pattern develops where hard and soft rocks exist parallel to each other. A rectangular drainage pattern develops on a strongly jointed rocky terrain. The radial pattern develops when streams flow in different directions from a central peak or dome like structure.
The Himalayan Rivers
- A river along with its tributaries may be called a river system.
- Flowing west, it enters India in the Ladakh district of Ladakh.
- Several tributaries, the Zaskar, the Nubra, the Shyok and the Hunza.
- The Satluj, the Beas, the Ravi, the Chenab and the Jhelum join together to enter th Indus near Jhelum join together to enter the Indus near Mithankot in Pakistan.
- Beyond this the Indus flows southwards eventually reaching the Arabian Sea, east of Karachi.
- With a total length of 2900 km, the Indus is one of the longest Rivers of the world.
The Ganga River System
- The headwaters of the Ganga, called the Bhagirathi is fed by the Gangotri Glacier and joined by the Alaknanda at Devapryag in Uttarakhand. At Haridwar the Ganga emerges from the mountains on to the plains.
- The Ganga is joined by man tributaries from the Himalayas, a few of them being major rivers such as the Yamuna, the Ghaghara, the Gandak and the Kosi.
- The river Yamuna rises from the Yamunotri Glacier in the Himalayas. It flows parallel to the Ganga and as a right bank tributary, meets the Ganga at Allahabad.
- The Ghaghara, the Gandak and the Kosi rise in the Nepal Himalaya. They are the rivers, which flood parts of the northern plains every year, causing widespread damage to life and property but enriching the soil for the extensive agricultural lands.
- The main tributaries which come from the peninsular uplands, are the Chambal, the Betwa and the Son.
- Enlarged with the water from its right and left bank tributaries, the Ganga flows eastwards till Farakka in West Bengal.
- This is the northernmost point of the Ganga delta. The river bifurcates here the Bhagirathi-Hoogly (a distributary) flows southward through the deltaic plains to the Bay of Bengal.
- The mainstream, flows southwards into Bangladesh and is joined by the Brahmaputra. Further down stream it is known as the Meghna.
- The length of the Ganga is over 2500 km. Ambala is located on the water divide between the Indus and the Ganga river systems. The plains from Ambala to the Sunderban stretch over nearly 1800 km, but the fall in its slope is hardly 300 metres. In other words, there is a fall of just one metre for every 6 km. Therefore, the river develops large meanders.
The Brahmaputra River system
- The Brahmaputra rises in Tibet east of Mansarowar lake very close to the sources of the Indus and the Satluj.
- It is slightly longer than the Indus, and most of its course lies outside India. It flows castwards parallel to the Himalayas. On reaching the Namcha Barwa 7757 m. It takes a U turn and enters India in
arunachal Pradesh through a gorge Here, It is called the Dihang and it is joined by the Dibang, the Lohit, and many other. - In Tibet the rver carries a smaller volume of water and less silt as it is a cold and a dr area.
- The Brahmaputra has a braided channel in its entire length in Assam and forms many riverine islands.
The Peninsular Rivers
The main water divide in Peninsular India is formed by the Western Ghat, which runs from north to south close to the western coast.
Most of the major rivers of the Peninsula such as the Mahanadi, the Godavari, the Krishna and the Kaveri flow eastwards and drain into the Bay of Bengal.
These rivers make deltas at their mouths. The Narmada and the Tapi are the only long rivers which flow west and make estuaries.
The Narmada Basin
The Narmada rises in the Amarkantak hills in Madhya Pradesh. It flows towards the west in a rift valley formed due to faulting.
‘Marble rocks’ where the Narmada flows through a deep gorge, and the ‘Dhuadhar falls’ where the river plunges over steep rocks, are some of the notable ones.
All the tributaries of the Narmada are very short and most of these join the main stream at right angles. The Narmada basin covers parts of Madhya Pradesh and Gujarat.
The Tapi Basin
The Tapi rises in the Satpura ranges, in the Betul district of Madhya Pradesh. It also flows in a rift valley parallel to the Narmada but it is much shorter in length. Its basin covers parts of Madhya Pradesh, Gujarat and Maharashtra. The main west flowing rivers are Sabarmati, Mahi, Bharathpuzha and Periyar.
The Godavari Basin
The Godavari is the largest Peninsular river. It rises from the slopes of the Western Ghats in the Nasik district of Maharashtra. Its length is about 1500 km. It drains intothe Bay of Bengal.
The basin covers parts of Maharashtra, Madhya Pradesh, Odisha and Andhra Pradesh. Because of its length and the area it covers,it is also known as the Dakshin Ganga.
The Mahanadi Basin
The Mahanadi rises in the highlands of Chhattisgarh. It flows through Odisha to reach the Bay of Bengal. The length of the river is about 860 km. Its drainage basin is shared by Maharashtra, Chhattisgarh, Jharkhand and Odisha.
The Krishna Basin
Rising from a spring near Mahabaleshwar, the Krishna flows for about 1400 km and reaches the Bay of Bengal. The Tungabhadra, the Koyana, the Ghatprabha, the Musi and the Bhima are some of its tributaries. Basin is shared by Maharashtra, Karnataka and Andhra Pradesh.
The Kaveri Basin
The Kaveri rises in the Brahmagri range of the Western Ghats and it reaches the Bay of Bengal in south of Cuddalore, in Tamil Nadu. Total length of the rivr is about 760 km. Its main tributaries are Amravati Bhavani, Hemavati and Kabini. Its basin drains parts of Karnataka, Kerala and Tamil Nadu.
The Damoder, the Brahmani, the Baitarni and the Subarnrekha are some notable examples.
LAKE
Most lakes are permanent: Some contain water only during the rainy season, like the lakes in the basins of inland drainage of semi arid regions. There are some of the lakes which are the result of the action of glaciers and ice sheets, while the others have been formed by wind. River action, and human activities.
A meandering river across a flood plain forms cut-offs that later develop into ox-bow takes.
They are a glacial origin. The wular lake in Jammu and Kashmir, in contast is the result of the tectonic activity. It is the largest freshwater lake in India.
A lake helps to regulate the flow of a river. During heavy rainfall, it prevents flooding and during the dry season, it helps to maintain an even flow of water. Lakes can also be used for developing hydel power. They moderate the climate of the surroundings maintain the aquatic ecosystem, enhance natural beauty help develop tourism and provide recreation.
Role of River in the Economy
Water from the rivers is a basic natural resource, essential for various human activities. Using rivers for irrigation, navigation, hydro-power generation is of special significance – particularly to a country like India, where agriculture is the major source of livelihood of the majority of its population.
River Pollution
Sewage and industrial effluents are emptied into the rivers. This affects not only the quality of water but also the self-cleaning capacity of the river. The Ganga water is able to dilute and assimilate pollution loads within 20 km of large cities. But the increasing urbanization and industrialization do not allow it to happen and the pollution level of may rivers has been rising. Concern over rising pollution in our rivers led to the launching of various action plans to clean the Rivers. Have you heard about such action plans? How does our health get affected by polluted river water? Think about life of human beings without fresh water. Arrange a debate on this topic in the class.
National river conservation plan (NRCP)
The activities of Ganga Action Plan (GAP) phase-I, initiated in 1985 were declared closed on 31st March 2000. The steering Committee of the Naional River Conservation Authority reviewed the progress of the GAP and necessary correction on the basis of lessons learnt and experiences gained from GAP Phase I. These have been applied to the major polluted rivers of the country under the NRCP.
The Ganga Action Plan GAP Phase II has been merged with the NRCP. The expanded NRCP now covers 152 towns located along 27 interstate rivers in 16 states. Under this action plan, pollution abatement works are being taken up in 57 towns. A total of 215 schemes of pollution abatement have 215 schemes of pollution abatement have been sanctioned. So far 69 schemes have been completed under this action plan. A million litres of sewage is targeted to be intercepted diverted and treates.
अपवाह
- अपवाह शब्द एक क्षेत्र के नदी तंत्र की व्याख्या करता है ।
- एक नदी तंत्र द्वारा जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है उसे एक अपवाह द्रोणी कहते हैं ।
- कोई भी ऊँचा क्षेत्र , जैसे– पर्वत या उच्च भूमि दो पड़ोसी अपवाह द्रोणियों को एक दूसरे से अलग करती है । इस प्रकार की उच्च भूमि को जल विभाजक कहते हैं
भारत में अपवाह तंत्र
- भारत के अपवाह तंत्र का नियंत्रण मुख्यतः भौगोलिक आकृतियों के द्वारा होता है ।
- भारतीय नदियों को दो मुख्य वर्गों में विभाजित किया गया है
- हिमालय की नदियाँ तथा
- प्रायद्वीपीय नदियाँ
हिमालय की नदियाँ
- हिमालय की अधिकतर नदियाँ बारहमासी नदियाँ होती हैं ।
- इनमें वर्ष भर पानी रहता है , क्योंकि इन्हें वर्षा के अतिरिक्त ऊँचे पर्वतों से पिघलने वाले हिम द्वारा भी जल प्राप्त होता है ।
- हिमालय की दो मुख्य नदियाँ सिंधु तथा ब्रह्मपुत्र इस पर्वतीय श्रृंखला के उत्तरी भाग से निकलती हैं ।
- हिमालय की नदियाँ अपने उत्पत्ति के स्थान से लेकर समुद्र तक के लंबे रास्ते को तय करती हैं ।
- ये अपने मार्ग के ऊपरी भागों में तीव्र अपरदन क्रिया करती हैं तथा अपने साथ भारी मात्रा में सिल्ट एवं बालू का संवहन करती हैं ।
- ये पूर्ण विकसित डेल्टाओं का भी निर्माण करती हैं ।
प्रायद्वीपीय नदियाँ
- अधिकतर प्रायद्वीपीय नदियाँ मौसमी होती हैं , इनका प्रवाह वर्षा पर निर्भर करता है ।
- शुष्क मौसम में बड़ी नदियों का जल भी घटकर छोटी – छोटी धाराओं में बहने लगता है ।
- हिमालय की नदियों की तुलना में प्रायद्वीपीय नदियों की लंबाई कम तथा छिछली हैं ।
- फिर भी इनमें से कुछ केंद्रीय उच्चभूमि से निकलती हैं तथा पश्चिम की तरफ बहती हैं ।
- प्रायद्वीपीय भारत की अधिकतर नदियाँ पश्चिमी घाट से निकलती हैं तथा बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं ।
हिमालय की नदियाँ
- सिंधु , गंगा तथा ब्रह्मपुत्र हिमालय से निकलने वाली प्रमुख नदियाँ हैं ।
- ये नदियाँ लंबी हैं तथा अनेक महत्त्वपूर्ण एवं बड़ी सहायक नदियाँ आकर इनमें मिलती हैं ।
- किसी नदी तथा उसकी सहायक नदियों को नदी तंत्र कहा जाता है ।
सिंधु नदी तंत्र
- सिंधु नदी का उद्गम मानसरोवर झील के निकट तिब्बत में है पश्चिम की ओर बहती हुई यह नदी भारत में लद्दाख से प्रवेश करती है ।
- इस क्षेत्र में बहुत सी सहायक नदियाँ जैसे जास्कर , नूबरा , श्योक तथा हुंजा इस नदी में मिलती हैं ।
- सिंधु नदी बलूचिस्तान तथा गिलगित से बहते हुए अटक में पर्वतीय क्षेत्र से बाहर निकलती है ।
- सतलुज , ब्यास , रावी , चेनाब तथा झेलम आपस में मिलकर पाकिस्तान में मिठानकोट के पास सिंधु नदी में मिल जाती हैं ।
- यह नदी दक्षिण की तरफ बहती है तथा अंत में कराची से पूर्व की ओर अरब सागर में मिल जाती है ।
- सिंधु द्रोणी का एकतिहाई से कुछ अधिक भाग भारत के जम्मू – कश्मीर , हिमाचल तथा पंजाब में तथा शेष भाग पाकिस्तान में स्थित है ।
- 2,900 कि ० मी ० लंबी सिंधु नदी विश्व की लंबी नदियों में से एक है ।
गंगा नदी तंत्र
- गंगा ‘ मुख्य धारा ‘ भागीरथी ‘ गंगोत्री हिमानी से निकलती है तथा अलकनंदा उत्तराखण्ड के देवप्रयाग में इससे मिलती हैं ।
- हरिद्वार के पास गंगा पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी भाग में प्रवेश करती है ।
- हिमालय से निकलने वाली बहुत सी नदियाँ आकर गंगा में मिलती हैं , इनमें से कुछ प्रमुख नदियाँ हैं – यमुना , घाघरा , गंडक तथा कोसी यमुना नदी हिमालय के यमुनोत्री हिमानी से निकलती है ।
- यह गंगा के दाहिने किनारे के समानांतर बहती है तथा इलाहाबाद में गंगा में मिल जाती है ।
- घाघरा , गंडक तथा कोसी , नेपाल हिमालय से निकलती हैं ।
- वे नदियाँ हैं , जो मिट्टी को उपजाऊपन प्रदान कर कृषि योग्य भूमि बना देती हैं ।
- प्रायद्वीपीय उच्चभूमि से आने वाली मुख्य सहायक नदियाँ चंबल , बेतवा तथा सोन हैं ।
- ये अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों से निकलती हैं । इनकी लंबाई कम तथा इनमें पानी की मात्रा भी कम होती है ।
- बाएँ तथा दाहिने किनारे की सहायक नदियों के जल से परिपूर्ण होकर गंगा पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल के फरक्का तक बहती है ।
- यहाँ नदी दो भागों में बँट जाती है , भागीरथी हुगली , दक्षिण की तरफ बहती हैं तथा डेल्टा के मैदान से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है ।
- मुख्य धारा दक्षिण की ओर बहती हुई बांग्लादेश में प्रवेश करती है एवं ब्रह्मपुत्र नदी इससे आकर मिल जाती है ।
- अंतिम चरण में गंगा और ब्रह्मपुत्र समुद्र में विलीन होने से पहले मेघना के नाम से जानी जाती हैं ।
- गंगा एवं ब्रह्मपुत्र के जल वाली यह वृहद् नदी बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है ।
- इन नदियों के द्वारा बनाए गए डेल्टा को सुंदरवन डेल्टा के नाम से जाना जाता है ।
- गंगा की लंबाई 2,500 कि ० मी ० से अधिक है ।
ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र
- ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत की मानसरोवर झील के पूर्व तथा सिंधु एवं सतलुज के स्रोतों के काफी नजदीक से निकलती है ।
- इसकी लंबाई सिंधु से कुछ अधिक है , परंतु इसका अधिकतर मार्ग भारत से बाहर स्थित है ।
- यह हिमालय के समानांतर पूर्व की ओर बहती है ।
- नामचा बारवा शिखर ( 7,757 मीटर ) के पास पहुँचकर यह अंग्रेजी के यू ( U ) अक्षर जैसा मोड़ बनाकर भारत के अरुणाचल प्रदेश में गॉर्ज के माध्यम से प्रवेश करती है ।
- यहाँ इसे दिहाँग के नाम से जाना जाता है तथा दिबांग , लोहित , केनुला एवं दूसरी सहायक नदियाँ इससे मिलकर असम में ब्रह्मपुत्र का निर्माण करती हैं ।
- भारत में यह उच्च वर्षा वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है । यहाँ नदी में जल एवं सिल्ट की मात्रा बढ़ जाती है ।
- असम में ब्रह्मपुत्र अनेक धाराओं में बहकर एक गुंफित नदी के रूप में बहती है तथा बहुत से नदीय द्वीपों का निर्माण करती है ।
- उत्तर भारत की अन्य नदियों के विपरीत , ब्रह्मपुत्र नदी में सिल्ट निक्षेपण की मात्रा बहुत अधिक होती है ।
प्रायद्वीपीय नदियाँ
- प्रायद्वीपीय भारत में मुख्य जल विभाजक का निर्माण पश्चिमी घाट द्वारा होता है , जो पश्चिमी तट के निकट उत्तर से दक्षिण की ओर स्थित है ।
- प्रायद्वीपीय भाग की अधिकतर मुख्य नदियाँ जैसे महानदी , गोदावरी , कृष्णा तथा कावेरी पूर्व की ओर बहती हैं तथा बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं ।
- नर्मदा एवं तापी , दो ही बड़ी नदियाँ हैं जो कि पश्चिम की तरफ बहती हैं और ज्वारनदमुख का निर्माण करती हैं ।
नर्मदा द्रोणी
- नर्मदा का उद्गम मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी के निकट है ।
- समुद्र तक पहुँचने के क्रम में यह नदी बहुत से दर्शनीय स्थलों का निर्माण करती है ।
- जबलपुर के निकट संगमरमर के शैलों में यह नदी गहरे गार्ज से बहती है तथा जहाँ यह नदी तीव्र ढाल से गिरती है , वहाँ ‘ धुँआधार प्रपात ‘ का निर्माण करती है ।
- नर्मदा की सभी सहायक नदियाँ बहुत छोटी हैं , इनमें से अधिकतर समकोण पर मुख्य धारा से मिलती हैं ।
- नर्मदा द्रोणी मध्य प्रदेश तथा गुजरात के कुछ भागों में विस्तृत है ।
तापी द्रोणी
- तापी का उद्गम मध्य प्रदेश के बेतुल जिले में सतपुड़ा की श्रृंखलाओं में है ।
- यह भी नर्मदा के समानांतर एक भ्रंश घाटी में बहती है , लेकिन इसकी लंबाई बहुत कम है ।
- इसकी द्रोणी मध्यप्रदेश , गुजरात तथा महाराष्ट्र राज्य में है ।
- पश्चिम की ओर बहने वाली मुख्य नदियाँ साबरमती , माही भारत पुजा तथा पेरियार हैं ।
गोदावरी द्रोणी
- गोदावरी सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है ।
- यह महाराष्ट्र के नासिक जिले में पश्चिम घाट की ढालों से निकलती है ।
- इसकी लंबाई लगभग 1.500 कि ० मी ० है ।
- यह बहकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।
- इसकी द्रोणी महाराष्ट्र ( नदी द्रोणी का 50 प्रतिशत भाग ) मध्य प्रदेश , ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
- गोदावरी में अनेक सहायक नदियाँ मिलती हैं , जैसे पूर्णा , वर्धा , प्रान्हिता , मांजरा , वेनगंगा तथा पेनगंगा ।
- बड़े आकार और विस्तार के कारण इसे ‘ दक्षिण गंगा ‘ के नाम से भी जाना जाता है ।
महानदी द्रोणी
- महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ की उच्चभूमि से है तथा यह ओडिशा से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है ।
- इस नदी की लंबाई 860 कि ० मी ० है ।
- इसकी अपवाह द्रोणी महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , झारखंड तथा ओडिशा में है ।
कृष्णा द्रोणी
- महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में महाबालेश्वर के निकट एक स्रोत से निकलकर कृष्णा लगभग 1.400 कि ० मी ० बहकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।
- तुंगभद्रा , कोयना , घाटप्रभा , मुसी तथा भीमा इसकी कुछ सहायक नदियाँ हैं ।
- इसकी द्रोणी महाराष्ट्र , कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश में फैली है ।
कावेरी द्रोणी
- कावेरी पश्चिमी घाट के ब्रह्मगिरी श्रृंखला से निकलती है तथा तमिलनाडु में कुडलूर के दक्षिण में बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है ।
- इसकी लंबाई 760 कि ० मी ० है ।
- इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं अमरावती , भवानी , हेमावती तथा काबिनि ।
- इसकी द्रोणी तमिलनाडु , केरल तथा कर्नाटक में विस्तृत है ।
- इन बड़ी नदियों के अतिरिक्त कुछ छोटी नदियाँ हैं , जो पूर्व की तरफ बहती हैं । दामोदर , ब्रह्मनी , वैतरणी तथा सुवर्ण रेखा कुछ महत्त्वपूर्ण उदाहरण हैं ।
झीलें
- पृथ्वी की सतह के गर्त वाले भागों में जहाँ जल जमा हो जाता है , उसे झील कहते हैं ।
- भारत में भी बहुत – सी झीलें हैं ।
- अधिकतर झीलें स्थायी होती हैं तथा कुछ में केवल वर्षा ऋतु में ही पानी होता है , जैसे – अंतर्देशीय अपवाह वाले अर्धशुष्क क्षेत्रों की द्रोणी वाली झीलें ।
- यहाँ कुछ ऐसी झीलें हैं , जिनका निर्माण हिमानियों एवं बर्फ चादर की क्रिया के फलस्वरूप हुआ है ।
- जबकि कुछ अन्य झीलों का निर्माण वायु , नदियों एवं मानवीय क्रियाकलापों के कारण हुआ है ।
वायु निर्माण झीलें
- एक विसर्प नदी बाढ़ वाले क्षेत्रों में कटकर गौखुर झील का निर्माण करती है ।
- स्पिट तथा बार ( रोधिका ) तटीय क्षेत्रों में लैगून का निर्माण करते हैं , जैसे- चिल्का झील , पुलीकट झील तथा कोलेरू झील
- लोकत्ताक झील वाली झीलें कभी – कभी मौसमी होती हैं , उदाहरण के लिए राजस्थान की सांभर झील , जो एक लवण जल वाली झील है ।
- इसके जल का उपयोग नमक के निर्माण के लिए किया जाता है ।
मीठे पानी झीलें
- मीठे पानी झीलें की अधिकांश झीलें हिमालय क्षेत्र में हैं ।
- ये मुख्यतः हिमानी द्वारा बनी हैं ।
- इसके विपरीत , जम्मू तथा कश्मीर की वूलर झील भूगर्भीय क्रियाओं से बनी है ।
- यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली प्राकृतिक झील है ।
- डल झील , भीमताल , नैनीताल , लोकताक तथा बड़ापानी कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण मीठे पानी की झीलें हैं ।
मानवीय क्रियाकलापों
जल विद्युत उत्पादन के लिए नदियों पर बाँध बनाने से भी झील का निर्माण हो जाता है , जैसे- गुरु गोबिंद सागर ( भाखड़ा नंगल परियोजना |
झील के लाभ
- झीलें मानव के लिए अत्यधिक लाभदायक होती हैं ।
- एक झील नदी के बहाव को सुचारु बनाने में सहायक होती है ।
- अत्यधिक वर्षा के समय यह बाढ़ को रोकती है तथा सूखे के मौसम में यह पानी के बहाव को संतुलित करने में सहायता करती है ।
- झीलों का प्रयोग जलविद्युत उत्पन्न करने में भी किया जा सकता है ।
- ये आस – पास के क्षेत्रों की जलवायु को सामान्य बनाती हैं , जलीय पारितंत्र को संतुलित रखती हैं , झीलों की प्राकृतिक सुंदरता व पर्यटन को बढ़ाती हैं ।
नदियों का अर्थव्यवस्था में महत्त्व
- नदियों का जल मूल प्राकृतिक संसाधन है तथा अनेक मानवीय क्रियाकलापों के लिए अनिवार्य है ।
- नदियों के तट ने प्राचीन काल से ही अधिवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया है । ये गाँव अब बड़े शहरों में परिवर्तित हो चुके हैं ।
- किंतु भारत जैसे देश के लिए , जहाँ कि अधिकांश जनसंख्या जीविका के लिए कृषि पर निर्भर है , वहाँ सिंचाई , नौसंचालन , जलविद्युत निर्माण में नदियों का महत्त्व बहुत अधिक है ।
नदी प्रदूषण
- नदी प्रदूषण नदी जल की घरेलू , औद्योगिक तथा कृषि में बढ़ती माँग के कारण इसकी गुणवत्ता प्रभावित हुई है ।
- इसके परिणामस्वरूप , नदियों से अधिक जल की निकासी होती है तथा इनका आयतन घटता जाता है ।
- उद्योगों का प्रदूषण तथा अपरिष्कृत कचरे नदी में मिलते रहते हैं ।
- यह केवल जल की गुणवत्ता को ही नहीं , बल्कि नदी के स्वत : स्वच्छीकरण की क्षमता को भी प्रभावित करता है ।
- उदाहरण के लिए , दिए गए समुचित जल प्रवाह में गंगा का जल लगभग 20 कि ० मी ० क्षेत्र में फैले बड़े शहरों की गंदगी को तनु करके समाहित कर सकता है ।
- लेकिन लगातार बढ़ते हुए औद्योगीकरण एवं शहरीकरण के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता तथा अनेक नदियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है ।