सीबीएसई एक्सपीरियंस टीचर ने बताया 90% स्कोर करने का आसान रास्ता जाने कौन से हैं यह रास्ते?

सीबीएसई के एक्सपीरियंस टीचर के द्वारा बताए गए बहुत ही जरूरी पॉइंट जिनको ध्यान में रखकर आप आसानी से कर सकते हैं 90 percent plus स्कोर।

उत्तर में Pointairs का प्रयोग करें

प्रशन का जवाब पॉइंट में दें ताकि कॉपी चेकर के ऊपर आपका इंप्रेशन अच्छा जाएं। आप कोशिश करें कि हर प्रसन्न का उत्तर पॉइंट में दे ताकी कॉपी चेकर आपको ज्यादा मार्क्स दें।

हाइलाइटर का प्रयोग करें

बच्चों को उत्तर लिखते हुए हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह हाईलाइटर का इस्तेमाल करने से मतलब कलर पेन का इस्तेमाल करना नहीं है।

उत्तर में जो शब्द या लाइन बहुत इंपोर्टेंट है, उसे अंडरलाइन करें या कौमा लगाकर उत्तर को हाइलाइट करें ताकि आपका उत्तर कॉपी चेकर को अच्छा लगे और सुंदर लगे और अलग लगे।

शब्द सीमा

प्रश्न का उत्तर लिखते हुए वर्ड लिमिट का ध्यान रखें क्योंकि इस बार सीबीएसई वर्ड लिमिट को लेकर बहुत सख्त रुख अपनाने वाली है।

प्रश्न का उत्तर लिखते समय कोशिश यह करें कि वर्ड लिमिट एक्सीड ना हो जाए। जितने वर्ड लिमिट में उत्तर लिखने को कहा जाए उतनी वर्ड लिमिट में ही उत्तर लिखें।

डायग्राम का प्रयोग करें

प्रश्न के उत्तर में डायग्राम का इस्तेमाल करें ताकि आपका उत्तर अट्रैक्टिव लगे कोशिश करें कि ज्यादातर प्रसन्न का उत्तर डायग्राम का इस्तेमाल करते हुए उत्तर लिखें।

डायग्राम में लेबल का जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि कई बार डायग्राम ही काफी होता है आपके उत्तर के बारे में बताने के लिए।

मार्जिन का प्रयोग करें

मार्जिन का इस्तेमाल करना ना भूले ध्यान रखिए कि आपके कॉपी में दोनों साइड मार्जिन हो ताकी आप की कॉपी अच्छी लगे।

साथ ही मैं यह भी ध्यान रखें कि आपके हर उत्तर के बीच में प्रॉपर गैप हो यानी कि आपके पहले उत्तर लिखने के बाद आप तीन से चार लाइन का गैप जरूर छोड़े ताकि आपका उत्तर स्पष्ट हो और काफी सुंदर लगे।

Leave a Comment