Class 10 Hindi A Term 2 Sample Paper 2022 (Unsolved)

Hindi A Term 2 Sample Paper 2022 (Unsolved)

Class 10 Hindi A Term 2 Sample Paper 2022, (Hindi) exams are Students are taught thru NCERT books in some of the state board and CBSE Schools. As the chapter involves an end, there is an exercise provided to assist students to prepare for evaluation. Students need to clear up those exercises very well because the questions inside the very last asked from those.

Sometimes, students get stuck inside the exercises and are not able to clear up all of the questions. To assist students, solve all of the questions, and maintain their studies without a doubt, we have provided a step-by-step NCERT Sample Question Papers for the students for all classes. These answers will similarly help students in scoring better marks with the assist of properly illustrated Notes as a way to similarly assist the students and answer the questions right.

Class 10 Hindi A Term 2 Sample Paper 2022

सामान्य निर्देश :

● इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं- खंड ‘ क ‘ और खंड ‘ ख ‘ ।

● सभी प्रश्न अनिवार्य हैं , यथासंभव सभी प्रश्नों उत्तर क्रमानुसार ही लिखिए ।

● लेखन कार्य में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखिए ।

● खंड – ‘ क ‘ में कुल 3 प्रश्न हैं दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उपप्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

● खंड – ‘ ख ‘ में कुल 4 प्रश्न हैं । सभी प्रश्नों के विकल्प भी दिए गए हैं । निर्देशानुसार विकल्प का ध्यान रखते हुए चारों प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

खण्ड – ‘ क ‘

( पाठ्य – पुस्तक व पूरक पाठ्य – पुस्तक )

( 20 अंक )

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए            [ 2 x 4 = 8 ]

( क ) लेखक को नवाब साहब के किन हाव – भावों से यह महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं ?

( ख ) फादरबुल्के भारतीय संस्कृति के एक अभिन्न अंग हैं । ‘ मानवीय करुणा की दिव्य चमक पाठ के आधार पर इस कथन के विषय में अपने विचार व्यक्त कीजिए ।

( ग ) लखनवी अंदाज़ पाठ के अनुसार बताइए कि नवाब साहब ने खीरे किस उद्देश्य से खरीदे थे ? वे कितने खीरे थे ओर लेखक के उस डिब्बे में दाखिल होते समय वे किस स्थिति में रखे थे ? इस दृश्य से किस बात का अनुमान किया जा सकता है ?

( घ ) ” मानवीय करुणा की दिव्य चमक ” शीर्षक की सार्थकता पर प्रकाश डालिए ।

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए          [ 2 x 3 = 6 ]

( क ) ‘ उत्साह ‘ कविता में ‘ नव – जीवन वाले ‘ विशेषण किसके लिए और क्यों प्रयोग किया है ? इसकी सार्थकता के विषय में अपने विचार लिखिए ।

( ख ) फागुन मास का पेड़ – पौधों पर क्या प्रभाव पड़ता है ? ‘ अट नहीं रही है ‘ कविता के आधार पर बताइए ।

( ग ) आग रोटियाँ सेंकने के लिए है जलने के लिए नहीं । ‘ उक्त पंक्ति से क्या संदेश दिया गया है ?

( घ ) ‘ कन्यादान ‘ कविता का कवि वस्त्राभूषणों को नारी जीवन का बंधन क्यों मानता है ?

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए         [ 3 x 2 = 6 ]

( क ) ‘ माता का अँचल ‘ पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल – सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं ? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है ?

( ख ) ‘ जॉर्ज पंचम की नाक ‘ को लेकर शासन में खलबली क्यों थी ? इसमें निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए ?

( ग ) ‘ कितना कम लेकर ये समाज को कितना अधिक वापस लौटा देती हैं । ‘ ‘ साना – साना हाथ जोड़ि ‘ पाठ के इस कथन में निहित जीवनमूल्यों को स्पष्ट कीजिए और बताइए कि देश की प्रगति में नागरिक की क्या भूमिका है ?

खण्ड- ‘ ख ‘

( रचनात्मक लेखन खंड )

( 20 अंक )

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत – बिन्दुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-          5

( क ) स्वच्छ भारत अभियान

अथवा

स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत

संकेत बिन्दु- * स्वच्छ भारत मिशन की आवश्यकता * माननीय प्रधान मंत्री जी की संकल्पना एवं शुरुआत * अभियान का प्रारूप * नागरिकों का योगदान * उपसंहार

( ख ) जंक फूड

संकेत बिन्दु- * जंक फूड क्या होता है ? * युवा पीढ़ी और जंक फूड * जंक फूड खाने के दुष्परिणाम ।

( ग ) किसी क्रिकेट मैच का आँखों देखा हाल

संकेत बिन्दु- * भूमिका * क्रिकेट मैच के आयोजन की व्यवस्था * मैच का वर्णन * परिणाम * पुरस्कार वितरण

5. पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मँगवाने के लिए प्राचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।          5

अथवा

अपनी बहन को पत्र लिखकर योगासन करने के लिए प्रेरित कीजिए ।

6. ( क ) देश की जनता को ‘ मतदान अधिकार ‘ के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से एक विज्ञापन तैयार कीजिए ।          2.5

अथवा

अपने नगर में भोजन की नई टिफिन सर्विस की दुकान के प्रचार और उसके कारोबार को बढ़ाने के लिए लगभग 50 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ।

( ख ) वैश्विक महामारी कोविड -19 से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जन जागरण हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए ।           2.5

7. ( क ) होली के त्यौहार की शुभकामनाएँ देते हुए एक संदेश लिखिए ।          2.5

अथवा

अपने प्रिय मित्र अथवा सखी के पिताजी के आकस्मिक निधन के समाचार का सुनकर उसे सांत्वना प्रदान करने हेतु एक संदेश लिखिए ।

( ख ) अपने दादाजी – दादीजी को ‘ पितामह दिवस ‘ ( ग्रैंडपेरेंट्सडे ) की शुभकामनाएँ देते हुए एक संदेश लिखिए ।        2.5

Leave a Comment